Italy में Corona से एक दिन में 368 मौतें, China को भी छोड़ा पीछे | वनइंडिया हिंदी

2020-03-16 456

Italy on Sunday reported 368 new deaths from the coronavirus outbreak as the country's death toll hit 1,809 while the number of positive cases rose to 24,747 from 21,157 on Saturday, the country's civil protection authority said.

कोरोना वायरस ने इटली का क्या हाल है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि रविवार को महज 24 घंटे यानी एक दिन में ही 368 लोगों की मौत हो गई। ये दुनियाभर में कोरोना वायरस से एक दिन में मौत का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे एक दिन पहले ही 24 घंटे में 250 लोगों की मौत हुई थी, जो सबसे बड़ा आंकड़ा था। यानी कोरोना से मौत के मामले में इटली अपना ही रिकॉर्ड तोड़ता जा रहा है।

#coronavirus #Italy #COVID-19

Videos similaires